कोरोना महामारी की वजह से स्थगित हुए आईपीएल के बचे हुए सभी मैच अब दुबई में खेले जाएंगे। 10 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया, स्थगित इंडियन प्रीमियर लीग यूएई में 18 या 19 सितंबर को अंतरिम रूप से फिर से शुरू होगी, जिसमें तीन सप्ताह में 10 डबल हेडर खेले जाने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया कि फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को आयोजित किया जा सकता है। तीन सप्ताह का समय इस सीजन के शेष 31 मैचों को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।
बता दें कि आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से हुआ था। लेकिन 29 मैच खेलने के बाद एक साथ कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाए गए और आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। आईपीएल के 14वें सीजन में अभी 31 मैचों का आयोजन बाकी है।