मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तार आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सिंह की रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ गयी है। रिमांड अवधि खत्म होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए सुमन कुमार सिंह को कांके रोड स्थित ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा के अवासीय अदालत में पेश किया। इस दौरान इडी के वकील ने पूजा सिंघल के लिए नौ दिन और सुमन कुमार के लिए पांच दिनों की रिमांड अवधि और बढ़ाए जाने की मांग की। इस पर न्यायाधीश ने दोनों के लिए चार दिनों की रिमांड की स्वीकृति दी है।

ईडी ने सीए सुमन कुमार सिंह को लगातार तीसरी बार और आईएएस पूजा सिंघल को दूसरी बार रिमांड पर लिया है। ईडी ने अदालत को बताया कि इनके खिलाफ कई सबूत मिले हैं। इनसे पूछताछ में और कई जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version