रांची। इडी की हिरासत में आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल काफी परेशान हैं। लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो रहा है। बुधवार की शाम के करीब 4 बजे पूछताछ के दौरान ही अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुला कर पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप करवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल बेहद तनाव में हैं। इसी वजह से उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव हो रहा है। डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को बीपी की दवाइयां दी जा रही हैं,लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका बीपी कंट्रोल नहीं हो पा रहा है,यही वजह है कि बीपी लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या हो रही है। फिलहाल उन्होंने उन्हें कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी है। इससे उन्हें आराम मिलेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version