पटना। शुक्रवार को थल सेना के जवानों को ले जा रहे एक वाहन लद्दाख के तुकतुक सेक्टर में अचानक सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया। जिससे सात सैनिकों की मौत हो गयी और 19 अन्य घायल हो गये. मृत जवानों में पटना के पालीगंज प्रखंड के परियों गांव के 24 वर्षीय रामानुज यादव भी शामिल हैं. रामानुज के शव को विशेष विमान से शनिवार को पटना लाया जायेगा और फिर यहां से परियों गांव में ले जाया जायेगा.
बेटे की मौत की सूचना मिलते ही पिता गश से गिर पड़े
घटना की सूचना जैसे ही मृत जवान रामानुज यादव के पिता ललन यादव को मिली, तो वह गश खाकर गिर पड़े और उनकी तबीयत खराब हो गयी. उनका भी इलाज किया जा रहा है. रामानुज की मां के साथ ही दो भाइयों की हालत खराब हो गयी है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैंप से हनीफ सब सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था.
बताया जा रहा है कि रामानुज तीन भाइयों में सबसे छोटे थे. बड़े भाई जयप्रकाश प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं और दूसरे नंबर पर रामजीत कुमार हैं, जो रेलवे में नौकरी करते हैं. वहीं रामानुज का चयन महाराष्ट्र मराठा रेजीमेंट में 2016 में हुआ था.
मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम का महौल
मौत की खबर मिलते ही आसपास के लिए रामानुज के घर में जमा होने लगे और गांव में मातम का महौल है। गांव वाले परिजानों को ढांढस बंधा रहे हैं। गांव के व्यक्ति ने बताया कि उसने बहन की शादी अप्रैल में थी. जिसमें वो शामिल हुआ था. जिसके बाद वो 26 अप्रैल को वापस अपनी ड्यूटी पर लौट गया. ड्यूटी पर लौटने के दौरान पिता ने कहा था कि बेटा छुट्टी लेकर फिर आना. इस पर रामानुज ने घर आने का वादा किया और फिर अपनी ड्यूटी के लिए रवाना हो गया था.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version