आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। माइंस लीज मामले में निर्वाचन आयोग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अतिरिक्त 10 दिन का समय दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन की मांग पर विचार करते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी बीमार मां के इलाज के लिए समय दिये जाने को आधार बनाकर मानवीय आधार पर अतिरिक्त समय की मांग की थी।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा था, जो मंगलवार दोपहर को आयोग को मिल गया। उसी पर आयोग ने मुख्यमंत्री को अतिरिक्त समय दिया है।
बता दें कि माइनिंग लीज मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 10 मई तक निर्वाचन आयोग को नोटिस का जवाब देने का निर्देश था। मुख्यमंत्री ने आयोग को 9 मई को जवाब भेजा था। जिसमें मां की बीमारी का जिक्र करते हुए मानवीय आधार पर 30 दिन का समय देने की मांग की थी। सूत्रों के मुताबिक आयोग ने उन्हें 30 दिन की जगह 10 दिन की मोहलत देते हुए जवाब देने के लिए कहा है। अब मुख्यमंत्री को 20 मई तक जवाब देना है।