रांची। जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार के घर पर बम से हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। तुपुदाना थाना क्षेत्र के रहने वाले तैयब अंसारी झारखंड में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं। बताया गया कि अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की देर रात तैयब के घर पर दो बम फेंके। बम के धमाके की आवाज से उनका पूरा परिवार दहशत में है।

धमाके की आवाज सुनकर तैयब अंसारी ने घर से बाहर निकल कर देखना चाहा कि आवाज किस चीज की है, तभी अपराधियों ने एक दूसरा बम भी फेंक दिया। लेकिन वह बम नहीं फटा। बम के धमाके की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग जमा होने लगे तब एक स्कॉर्पियो और बाइक में सवार होकर आए अपराधी मौके से भाग गए। गांव वालों ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया। तैयब अंसारी ने मामले की जानकारी तुपुदाना पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश कर रही है। तैयब अंसारी के घर से एक जिंदा बम भी बरामद किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version