जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने बगरू थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैच पर दस करोड़ रुपये का सट्टा लगाने वाले चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया कि गिरफ्तार सटोरियों ने आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टे के लिए बगरू इलाके में एक लग्जरी फार्महाउस किराए पर ले रखा था। इसके अलावा पुलिस ने सटोरियों से बड़ी संख्या में सट्टा उपकरण और एक कार जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम) परिस देशमुख ने बताया कि सीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि बगरू थाना इलाके में एक फार्म हाउस पर कोलकाता नाईट राईडस व लखनऊ सुपर ज्वाइंट के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा की खाईवाली की जा रही है। इस सूचना पर सीएसटी ने स्थानीय बगरू थाना पुलिस की मदद से घेराबंदी कर दबिश मारी गई। जहां फार्म हाउस में सट्टा लगा रहे आरोपित राजेश कुमार शर्मा (56) निवासी नेहरू गेट ब्यावर सिटी अजमेर हाल गणेशपुरा रोड हाउसिंग बोर्ड ब्यावर अजमेर, भानू प्रसाद शर्मा (38) निवासी कृष्ण नगर मसूदा रोड ब्यावर सिटी अजमेर, भरत सेन (31) निवासी साकेत नगर ब्यावर सिटी अजमेर और महेंद्र कुमार शर्मा (31) निवासी हाउसिंग बोर्ड ब्यावर सिटी अजमेर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 2 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 71 मोबाइल, 12 चार्जर व अन्य उपकरण और 1 कार बरामद की है। सटोरियों के कब्जे से करीब 10 करोड़ रुपये का सट्टा हिसाब-किताब मिला है। इस सट्टे का मुख्य सरगना राजेश कुमार शर्मा है, जो रिटायर्ड कर्मचारी है। आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के लिए मार्च 2022 में बगरू इलाके में 50 हजार रुपये प्रति महीने में लग्जरी फार्म हाउस किराए पर लिया था। साल 2015 में आरोपित राजेश आईपीएल क्रिकेट मैच की खाईवाली का काम कर रहा है। ब्यावर अजमेर में क्रिकेट मैच पर सट्टे के कई मामले दर्ज है। इसी कारण ब्यावर की जगह जयपुर में बैठकर सट्टा चला रहे थे। पूछताछ में सट्टे का नेटवर्क राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा और अन्य राज्य गुजरात में होना बताया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version