ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में शुक्रवार को जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाई अब छह जुलाई को होगी।

कोर्ट में आज सबसे पहले हिंदू पक्ष ने अपनी बची हुई बहस पूरी की। स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर पक्षकार की तरफ से उनके वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की। हिंदू पक्ष की बहस पूरी होने के बाद यूपी सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता पुनीत गुप्ता ने बहस की। अगली सुनवाई पर मुस्लिम पक्षकार बहस जारी रखेंगे। इसके बाद समय बचा तो उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से भी पक्ष रखा जाएगा।

वाराणसी की अदालत में 31 साल पहले 1991 में दाखिल मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, हाई कोर्ट को मुख्य रूप से यही तय करना है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराए जाने समेत कई अन्य मुद्दों पर भी अभी बहस होनी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version