आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में सीबीआइ की टीम ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी मोरहाबादी स्थित नेशनल गेम्स आर्गनाइजिंग कमिटी (एनजीओसी) कार्यालय में छापेमारी की। सीबीआइ ने इससे पूर्व गुरुवार को इस मामले में पूर्व विधायक बंधु तिर्की के आवास सहित कुल 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआइ छापेमारी में महत्वपूर्ण कागजात और खेल घोटाले से संबंधित दस्तावेज को खंगाल रही है। सीबीआइ ने 34वें राष्ट्रीय खेल के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा तथा उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआइ ने हाइकोर्ट के आदेश पर 11 अप्रैल और 22 अप्रैल को राष्ट्रीय खेल घोटाले में दो एफआइआर दर्ज की थी। पहला मामला आरसी 0242022अ001 मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण में हुई अनियमितता से जुड़ा है, जो अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज है। दूसरा मामला आरसी 0242022अ002 है, जो खेल आयोजन के घोटाले से
जुड़ा है।