- रांची पुलिस ने 2017 से ही दे रखे थे दो बॉडीगार्ड
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सत्ता चाहे किसी की हो, रुतबा प्रेम प्रकाश का ही रहा है। इसका खुलासा इस बात से होता है कि प्रेम प्रकाश को साल 2017 से ही रांची जिला पुलिस ने एक नहीं, दो बॉडीगार्ड दे रखे थे। इस बात के पुख्ता प्रमाण हैं। बॉडीगार्ड देने की कमान उपलब्ध हैं, उसके अनुसार प्रेम प्रकाश को 19 नवंबर 2017 को दो बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये गये थे। इन बॉडीगार्ड में कामजीत सिंह और राम उपेश कुमार शामिल थे। यानी लगभग पांच वर्षों से प्रेम प्रकाश की सत्ता में हनक रही है, चाहे सरकार भाजपा की हो या महागठबंधन की। प्रेम प्रकाश की पकड़ कभी भी कमजोर नहीं हुई।
प्रेम प्रकाश से इडी लगातार कर रही है पूछताछ : निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रही इडी की कार्रवाई अब अवैध खनन, अवैध परिवहन से लेकर राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग तक पहुंच गयी है। प्रेम प्रकाश से इडी की टीम पिछले चार दिनों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रकाश के परिवार में कई ऐसे लोग हैं, जिनकी आय में अचानक बढ़ोतरी हो गयी है। वैसे करीबियों से भी इडी पूछताछ करेगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक, बीते दो सालों में प्रेम प्रकाश ने कहां-कहां से अवैध कमाई की, इसकी हिस्सेदारी किसे-किसे दी, इस पर इडी जांच कर रही है। इसके अलावा ट्रांसफर-पोस्टिंग के रुपये कहां-कहां पहुंचते हैं, कौन कितना लेता है, कैसे डीलिंग होती है सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां इडी ले रही है।