साहेबगंज,। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा ने रविवार को साहिबगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा चाहे तो देश ही नहीं, विदेश की भी कोई एजेंसी उनके पीछे लगा दे तो वे भागने वाले नहीं हैं।
ईडी की कार्रवाई के बीच पंकज मिश्रा के अंडरग्राउंड होने की चर्चा बाजारों में जोरों पर थी, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि पंकज मिश्रा भगोड़ा नहीं है। केंद्र सरकार की कोई भी एजेंसी जब चाहे हमें बुला सकती है और हम हर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं। पंकज मिश्रा डरने वाला नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी और उसका एक-एक कार्यकर्ता किसी भी मुसीबत से डरकर भागने वाले नहीं हैं। उसका डटकर सामना करेंगे और जवाब देंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा पंकज मिश्रा पर आरोप लगाती है कि अवैध स्टोन चिप्स बांग्लादेश भेजते हैं, जबकि हकीकत यह है कि भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिनके अपने ट्रक और हाईवा है, जिससे वे स्टोन चिप्स बंगाल भेजते हैं। अब वह बताएं कि भाजपा के कार्यकर्ता बांग्लादेश पाकिस्तान या नेपाल भेजा करते हैं। भाजपा ने जिस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए देश में गैर भाजपाई सरकार को अस्थिर करने का चक्र चला रखा है इससे देश में गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो जाएगी और आने वाले समय में इससे इनकार नहीं किया जा सकता।