नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1,839 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 3,861 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 4,44,14,599 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 25,178 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 439 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 73,760 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.77 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version