रांची। रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार देर रात 12 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। इस संबंध में एसएसपी की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को जल्द योगदान देने को कहा गया है।

अनगड़ा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को रिम्स का सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है। जबकि रिम्स के सुरक्षा प्रभारी नवीन कुमार को अनगड़ा थाना प्रभारी बनाया गया है।

नामकुम थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारी आकाश भारद्वाज को खादगढ़ा टीओपी प्रभारी बनाया गया है। साथ ही खादगढ़ा टीओपी प्रभारी सतीश बरनवाल को सोनाहातु थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार पंडरा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर को पुलिस केंद्र, बेड़ो थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता को पुलिस केंद्र, मुरी ओपी प्रभारी बबलू कुमार को नामकुम थाना,

सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित विपुल कुमार ओझा मुरी ओपी प्रभारी, सोनाहातू थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेंब्रम को बेड़ो थाना प्रभारी, नामकुम थाना में पदस्थापित शिव नारायण तिवारी को पंडरा ओपी प्रभारी, इटकी थाना प्रभारी रजनी रंजन को सुखदेव नगर थाना और तमाड़ थाना में पदस्थापित अमित प्रशांत को इटकी थाना प्रभारी बनाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version