रांची। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी ) की पीटी परीक्षा रविवार को रांची में भी आयोजित होगी। इसके लिए रांची में 56 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए लगभग 1000 शिक्षक और 150 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। डीएवी नंदराज में दृष्टि बाधित परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रांची के विभिन्न सेंटरों पर लगभग 23 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। दृष्टि बाधित अभ्यर्थियों की संख्या 81 है।यूपीएससी की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी केंद्रों सेंटर सुपरिटेंडेंट को आवश्यक निर्देश भी जारी किये गये हैं। यूपीएससी द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। इसके मद्देनजर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में रांची जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें एडीएम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, बीडीओ, सीओ समेत जिनकी ड्यूटी परीक्षा में दी गई है, वे पदाधिकारी शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version