-दो उग्रवादी ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह गिरफ्तार

खूंटी। खूंटी पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया है। पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए तोरपा थाना क्षेत्र के कोटेगार और गोहारोम में छिपा कर रखे गए 4720 राउंड जिंदा गोली, 35 पीस डेटोनेटर, छह पिस्टल का मैगजीन समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। इस दौरान पुलिस टीम ने दो सक्रिय पीएलएफआई उग्रवादी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में ललित शर्मा और शिवनारायण सिंह शामिल हैँ।

खूंटी एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो सक्रिय उग्रवादी सुप्रीमो दिनेश गोप द्वारा छिपाये कारतूस, विस्फोटक समेत अन्य सामानों को दूसरे जगह पर छिपाने जा रहा है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए उस जगह पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ लिया और उनकी निशानदेही पर गोली और विस्फोटक को बरामद किया है।

उल्लेखनीय है कि 21 मई को पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप दिल्ली से गिरफ्तार हुआ था। उसके ऊपर झारखंड पुलिस ने 25 लाख और एनआइए ने पांच लाख का इनाम घोषित किया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version