आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। सीबीएसी ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसइ के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में झारखंड की लड़कियां ने बाजी मार ली है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्रदेश में 12वीं का रिजल्ट 89.72 फीसदी रहा। इसबार भी छात्राओं का ही दबदबा रहा। 92.94 फीसदी छात्राएं सफल रहीं। छात्रों का पास फीसदी 87.45% रहा।
वहीं, 10वीं में झारखंड का रिजल्ट 94.45 फीसदी रहा। इसमें 95.30 फीसदी छात्राएं सफल रहीं, जबकि 93.90 फीसदी छात्र सफल रहे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी सफल छात्रों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई, शुभकामनाएं और जोहार : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सीबीएसइ बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूं। आप सभी छात्र-छात्राएं खूब आगे बढ़ें, यही कामना करता हूं।
आइपीएस प्रभात कुमार की बेटी डीपीएस रांची की टॉपर बनी : सीबीएसइ कक्षा दसवीं की परीक्षा में आइपीएस प्रभात कुमार की बेटी पावनी कुमार 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर डीपीएस रांची की टॉपर बनीं। वहीं अपनी मेधाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसइ दसवीं की परीक्षा 2023 में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में अपनी पहचान बनायी है।