पश्चिमी सिंहभूम । चाईबासा जिले में नक्सलियों के बिछाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। यह घटना सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सुदूरवर्ती टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगरा गांव के पास गुरुवार देर शाम हुई है। पुलिस को इसकी सूचना आज (शुक्रवार) सुबह मिली है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर का कहना है कि सुबह सूचना मिलते ही टोंटो पुलिस को रेंगरा भेजा गया है। विभाग के कर्मचारियों के वहां पहुंचने पर ही विस्तृत विवरण मिल पाएगा। अभी सिर्फ यही सूचना है कि इस घटना में बच्चे की मौत हुई।

उल्लेखनीय है कि इस समय जिले के कई थाना क्षेत्रों में नक्सली उन्मूलन के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। इससे नक्सली बौखला ला गया है। माओवादियों ने इस अभियान को विफल करने के लिए जंगल में आईईडी बिछाना शुरू किया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version