आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। पाकुड़ जिलांतर्गत पाकुड़िया प्रखंड के प्रमुख कालीदास मरांडी के नेतृत्व में झामुमो के दर्जनों नेताओं ने भाजपा का दामन थामा है। इस मौके पर रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलायी। सदस्यता ग्रहण करने के बाद सभी नेताओं ने भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री और मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।