आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। रांची के बरियातू स्थित सेना की जमीन सहित अन्य भूमि घोटाले में आरोपित रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को शनिवार को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासिनक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आईएएस छवि रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इस दौरान रंजन को अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन और अपील) नियमावली 1969 के नियम के तहत निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भता देह होगा।