कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों के साथ दार्जिलिंग की पहाड़ियों में आसन्न पंचायत चुनाव से पहले जीएनएलएफ के नेता रोशन लामा की हत्या का आरोप लगा है। आरोप है कि हाथापाई के दौरान पहाड़ी सड़क से धक्का देकर उन्हें खाई में गिरा दिया गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है।

पुलिस ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि सोमवार रात यह घटना घटी है। रोशन लामा कार से पत्नी और बेटी के साथ कलिम्पोंग से मानसंग स्थित अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान बरमेक देवरी में उनकी कार को बाइक सवारों ने घेर कर टक्कर मार दी। जब वह कार से उतरे तो बाइक सवार शेरिंग शेरपा से उसकी हाथापाई हुई। आरोप है कि शेरपा ने रोशन लामा को सड़क से खाई में धकेल दिया।

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन शेरपा फरार हो गया। उसके एक सहयोगी को हिरासत में लिया गया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है।

रोशन के भाई ने दावा किया है कि जानबूझकर उनके भाई को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस की मदद से उन्हें रात को ही अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version