आजाद सिपाही संवाददाता
-वर्ष 2006 में खरीदी जमीन, 17 साल से झेल रहे परेशानी
आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में जमालपुर सतबहिनी निवासी शिक्षक कानू किशोर बेरा ने सतबहिनी में वर्ष 2006 में समीर चौधरी से 840 वर्गफीट जमीन खरीदी थी। लेकिन अब तक जमीन की पोजीशन नहीं मिल पायी है। एक अल्पसंख्यक महिला हाफीजा बेगम पोजीशन लेने नहीं दे रही है। पेशे से शिक्षक कानू किशोर बेरा वर्ष 2006 से जमीन पर पोजीशन के लिए दर दर भटक रहे है। उन्होंने कहा कि महिला हाफीजा बेगम के पुत्र वकील हंै, जिसक ी वजह से कानून की धौंस दिखा कर परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय, अनुमंडलाधिकारी कार्यालय और आदित्यपुर थाना में न्याय के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वे पोजीशन लेने जाते हैं,उन पर पत्थर फेंका जाता है। गलत आरोप में फंसा देने की धमकी मिलती है। फिलहाल लिखित शिकायत पर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे है ।
आदित्यपुर: सतबहिनी निवासी शिक्षक जमीन पर पोजीशन के लिए भटक रहे
Previous Articleडीजल टैंकर और यात्री बस में जोरदार टक्कर, 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल,एक की मौत
Next Article जारगो पंचायत के बासुकोचा में जलमीनार की हालत जर्जर