रांची के पांच स्कूलों की 998 सीटों में होगा नामांकन, डीएसई ऑफिस ने जारी किया आवेदन पत्र
रांची। रांची जिला के पांच स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीएसई कार्यालय ने आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है। जिन पांच स्कूलों में नामांकन लिया जायेगा, वहां कुल 998 सीटें हैं। ये सीटें क्लास 6 से 11वीं तक में हैं। इन स्कूलों में सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई कराई जायेगी। पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से होगी। डीएसई ऑफिस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को जिस स्कूल में एडमिशन लेना है, वही आवेदन जमा करना होगा।
ऐसे होगा एडमिशन
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई है। इस तारीख के बाद दिये गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। बच्चों का एडमिशन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। यह परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी। नामांकन से संबंधित प्रक्रिया में किसी भी तरह के संशोधन का अधिकार जिला चयन समिति के पास सुरक्षित होगा। वहीं एडमिशन में जिला चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
इन स्कूलों में होगा एडमिशन
टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर
अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ साहदेव जिला स्कूल
राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नामकुम
मॉडल स्कूल कांके
यह भी जानें
नोटिफिकेशन के अनुसार टीवीएस उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में क्लास 6 से 11वीं तक की पढ़ाई होती है। यहां 11वी आर्ट्स की पढ़ाई होती है। इस स्कूल में गर्ल्स और ब्वायज दोनों का नामांकन लिया जायेगा। जिला स्कूल रांची में केवल ब्वायज का एडमिशन होगा। यहां इंटर स्तर पर आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों विषय की पढ़ाई होती है। राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू में केवल

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version