नई दिल्ली,| 2023 के एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस की जमकर दादागिरी चली। एकतरफा मुकाबले में रोहित की पलटन ने लखनऊ सुपर जायंट्स ने 81 रन से रौंदा। इस जीत के साथ मुंबई ने छठी बार चैंपियन बनने की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है। चेपॉक के मैदान पर मुंबई का प्रदर्शन हर विभाग में टॉप क्लास रहा। बल्लेबाजों ने पहले स्कोर बोर्ड पर 182 टांगे, तो इसके बाद टीम के गेंदबाजों ने यादगार अंदाज में जीत की कहानी लिखी। आइए आपको बताते हैं पांच बार की चैंपियन की इस धमाकेदार जीत के कौन रहे पांच बड़े हीरो।