जमशेदपुर। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय के बीच का मामला अब अदालत पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट में सरयू राय के खिलाफ बन्ना गुप्ता ने मानहानि की शिकायत दर्ज की है। अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी। एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायधीश ऋषि कुमार की कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके लिए 29 मई की तारीख तय की गयी है।
मामला क्यों पहुंचा कोर्ट
बन्ना गुप्ता के वकील प्रकाश झा ने बताया कि विधायक सरयू राय की ओर से 27 अप्रैल के बाद से लगातार विभिन्न तरह के तथ्य से परे कई तरह की खबरें फैलायी जा रही हैं। इससे मंत्री बन्ना गुप्ता की मर्यादा पर सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि सरयू राय के इस कृत्य के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था। इस नोटिस में उन्होंने सरयू राय को माफी मांगने को कहा था, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गयी। इसके बाद न्यायालय में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
क्या कहते हैं विधायक सरयू राय
बन्ना गुप्ता की ओर से भेजे गये नोटिस का विधायक सरयू राय ने कोई जवाब नहीं दिया है। इस नोटिस को लेकर उन्होंने बयान जारी किया। अपने बयान में उन्होंने कहा कि वह खुद चाहते हैं कि वह कोर्ट में सारी बातें साफ-साफ रखें। हम चाहते हैं कि प्रतिबंधित हथियार और अश्लील वीडियो के मामले को लेकर कोर्ट में बात हो और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये।
राज्यपाल तक कर चुके हैं शिकायत
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो और प्रतिबंधित हथियार रखने के मामले की शिकायत सरयू राय राज्यपाल तक कर चुके हैं। उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सारी बातें साफ-साफ बतायी हैं। उसके बाद राज्यपाल ने उन्हें इस मामले को लेकर सरकार से जवाब मांगने की बात कही थी।