रांची। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री और जदयू के झारखंड प्रभारी डॉ अशोक चौधरी तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को सेवा विमान से पटना से रांची पहुंचे । बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर जदयू नेता सागर कुमार सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से वह रामगढ़ जिला के कुज्जू (नया मोड़) रवाना हो गए । वहां चौधरी कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सह जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी उपस्थित होंगे।