नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित अमृता स्कूल को मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके तत्काल बाद अभिभावकों को संदेश भेजकर स्कूल को फौरन खाली कराया गया और बच्चों को घर भेजा गया।

स्कूल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और बॉम्ब स्क्वॉड टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी दिल्ली में कई स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं।

दक्षिण दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जांच में कुछ भी नहीं मिला है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है। पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ई-मेल भेजने वाले व्यक्ति को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। स्कूल प्रबंधन को जो मेल मिला है, उसकी भी जांच की जाएगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version