मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखण्ड में भ्रष्टाचारियों ,दलालों और भ्रष्ट राजनेताओं की इतनी गहरी पैठ बन गई है कि इससे तोड़ पाना दिनों दिन बहुत मुश्किल होते जा रही है। उन्होंने कहा कि जेल मैन्युअल का नियम को तोड़कर बेखौफ होकर ड्यूटी में तैनात अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारी जो जेल में बंद है, उनसे जेल में बन्द दलाल,लुटेरा को एक दूसरे से मिलवा रहे हैं। प्रसाद ने झारखण्ड सरकार से मांग करते हुए कहा कि दोषी अधिकारियों को दुरंत बर्खास्त करे। उन्होंने कहा कि राज्य को दलालों, भ्रष्टाचारियों से मुक्ति मिले सरकार यह सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि राज्य में जमीन लूट और भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है। इसे देखकर आज हर झारखण्ड वासी शर्मिंदगी महसूस कर रहा है। प्रसाद ने कहा कि जमीन लूट के खिलाफ शिबू सोरेन ने आंदोलन किया था, इस बात का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ख्याल रखना चाहिए और बिना देर किए जमीन लूट के विरुद्ध जांच का जिम्मा सीबीआई को देने की मांग की है । जिससे भ्रष्टाचारियों, दलालों, राजनेताओं का गठजोड़ का पर्दाफाश हो सके और दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।