-दूसरे दिन भी दिखाया जाएगा फिल्म, दर्शको ने की सराहना
पूर्वी चंपारण। मोतिहारी शहर के जानपुल स्थित संजय सिनेप्लेक्स में रविवार ब्रावो फाउंडेशन की ओर से फिल्म ”द केरला स्टोरी” निःशुल्क दिखाया गया।
फिल्म देखने को दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। उमस भरी गर्मी पर दर्शकों का उत्साह भाड़ी पड़ा। दर्शको ने फिल्म की जमकर सराहना की और फाउंडेशन को सच्ची घटना पर आधारित फिल्म दिखाए जाने पर बधाई दी। रविवार को पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ अधिक रही। सोमवार को भी उक्त सिनेमा हॉल में यह फिल्म दिखाया जाएगा।उल्लेखनीय है,कि ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने फिल्म ”द केरला स्टोरी” दिखाने को लेकर दो दिन सिनेमा हॉल बुक किया है।
इससे पहले भी उनकी पहल पर फिल्म कश्मीर फाइल युवाओं को नि:शुल्क दिखाया गया था। दर्शकों ने कहा कि श्री पांडेय ने एक बार फिर एक अच्छी पहल की है और अपने खर्चे से दो दिनों के लिए शहर के एक सिनेमा हॉल के दरवाजे यहां की लड़कियों व महिलाओं सहित युवा वर्ग के लिए खोल दिया है। बातचीत में ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक ने बताया कि युवाओं की मांग पर फिल्म ”द केरला स्टोरी” दिखाया गया है। मौके पर फाउंडेशन के शलैन्द्र मिश्र बाबा,राजेश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद, रविकेश मिश्रा, उपेंद्र पटेल, राजू कुशवाहा, कौशर जहांगीर, रविरंजन, आरएस राहुल, जितेंद्र सहित अन्य सदस्य सक्रिय थे।