चंडीगढ़। पंजाब की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने अमृतसर में बीओपी राजाताल के अंतर्गत सरहदी गांव भैणी राजपूताना में सोमवार रात एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। बीएसएफ ने इस ड्रोन से 14 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जवानों ने चार दिन में यह 5वां ड्रोन मार गिराया है।

अमृतसर में बीओपी राजाताल के अंतर्गत सरहद पर बीएसएफ की बटालियन 144 के जवान गश्त पर थे। रात तकरीबन 10 बजे गांव भैणी राजपूताना में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। इस पर जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग कर दी। इसके कुछ समय बाद ड्रोन की आवाज आनी बंद हो गई। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान शुरू कर किया।

बीएसएफ कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि खेतों में ड्रोन गिरा मिला है, जिसके साथ एक थैला बांधा गया था। उस थैले से 2 पैकेट मिले, जिनमें 2.1 किलो संदिग्ध हेरोइन बरामद किया गया हैं। जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तकरीबन 14 करोड़ रुपये है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version