किशनगंज। जिले में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर हो रही है पशुओं की तस्करी। कुम्हिया होते हुए सीमलबाड़ी बूढ़ी कनकई नदी के रास्ते पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर पशुओं की तस्करी की जाती है।
पशुओं की तस्करी दिन के उजाले में हो रहा है और जिम्मेदार लोग इससे बेखबर है। आए दिन जिलेभर में पशु तस्करी से जुड़े मामले प्रकाश में आते रहे हैं और इसकी खबरें भी प्रकाशित होती रही है। पशु तस्करी के लिए इससे अच्छा मार्ग तस्करों को मिल ही नहीं सकता था कि खेत से होते हुए नदी पार करते हुए फिर ऐसे रास्ते से पशुओं की तस्करी करना कि किसी को कानों कान खबर भी ना हो और वह रास्ता पौआखाली थाना क्षेत्र से होकर गुजरता है।
यह पहली बार नहीं है कि पशु तस्करी का मामला, उक्त मार्ग से होकर रोज होती है तस्करी। उक्त मार्ग पशु तस्करों के लिए वरदान साबित हो रहा है क्योंकि यहां पर कभी भी चेकिंग नहीं किया जाता है। जिसके कारण पशु तस्कर आराम से उक्त मार्ग के जरिए अपना पशु तस्करी का धंधा को चमका रहे हैं और अपना जेब गर्म कर रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो बड़े-बड़े पशु तस्कर पशुओं की तस्करी के लिए दिहारी मजदूर रखते हैं जिसके जरिए से वे पशु तस्करी करवाते हैं। मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि यह पता चल सके कि आखिर उक्त मार्ग से होकर पशु तस्करी करवाने में किन-किन माफियाओं का हाथ है ? और किनके बल बूते दिन दहाड़े पशु की तस्करी हो रही है। चिन्हित कार पशु तस्करों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि पशु तस्करी को रोका जा सके।