रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार देर शाम नई दिल्ली से रांची लौट आए। वह शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की 8वीं बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली गए थे।
इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि राज्य का विकास होगा तभी देश का विकास होगा। ऐसे में राज्य को भी गांव पर ध्यान रखना होगा। गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा। झारखंड के परिपेक्ष्य में हमने अपनी बातें रखी हैं। जरूरत पड़ने पर और भी ज्यादा मजबूती से अपनी बातों को रखेंगे। वहीं, संसद भवन के उद्घाटन पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहलवानों के साथ क्या हुआ यह भी पूछा जाना चाहिए।