कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को न्यू टाउन के इको पार्क में मीडिया से बातचीत के दौरान तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। हाल ही में सीबीआई पूछताछ का सामना करने वाले अभिषेक ने दावा किया था कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार एक बिचौलिया प्रसन्न रॉय ने दिलीप घोष का नाम लिया है, उनसे पूछताछ क्यों नहीं हो रही। इस पर जवाब देते हुए घोष ने कहा कि अभिषेक बनर्जी को यह बात समझनी चाहिए कि मेरा नाम जपने से कोई फायदा होने वाला नहीं। मैं भगवान नहीं हूं। मेरा नाम लेकर कोई बच नहीं सकता। अभिषेक को पूछताछ का सामना करना पड़ा है क्योंकि उन्होंने खुद कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे। उन्होंने अपनी जनसंपर्क यात्रा रोकने का जो आरोप लगाया वह केवल ड्रामा है क्योंकि एक दिन पहले आंधी तूफान की वजह से भी उनकी जनसंपर्क यात्रा रुक गई थी। तब उन्होंने खुशी जाहिर की थी क्योंकि उन्हें आराम मिला था। उसी तरह से सीबीआई का भी शुक्रिया करना चाहिए।
खुद के नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में शामिल होने के आरोप के बारे में रुख स्पष्ट करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि अगर सीबीआई मुझे बुलाएगी तो मैं निश्चित तौर पर जाकर जवाब दूंगा।
अस्पताल में दलाल तंत्र हावी होने के तृणमूल विधायक मदन मित्रा के आरोप के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि मित्रा ने बिल्कुल सही कहा है। हर जगह दलाली कायम है लेकिन यह तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक मुद्दा है। वह अपनी पार्टी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं क्योंकि तृणमूल कांग्रेस में पुराने लोगों का अब कोई महत्व नहीं रह गया है।