-आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर की गयी कार्रवाई
-लाखों रुपये नगद और करोड़ों के निवेश के दस्तावेज बरामद
-रांची के अलावा दुमका और गोड्डा में भी की गयी छापामारी
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने आयकर विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मंगलवार को सुबह पोड़ैयाहाट से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, दो बिल्डरों और चार अन्य लोगों के 16 ठिकानोें पर छापा मारा। इनमें रांची, दुमका और गोड्डा शामिल हैं। छापामारी के दौरान 20 से 25 लाख रुपये नगद और करोड़ों रुपये के निवेश के दस्तावेज बरामद किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक निदेशालय की टीम ने रांची के चेशायर होम रोड स्थित बिल्डर शिवकुमार यादव के घर और रातू रोड स्थित हाइटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के घर पर भी छापा मारा है। इससे पहले पिछले साल चार नवंबर को आयकर विभाग ने विधायक यादव के गोड्डा और पौड़ैयाहाट स्थित आवास, उनके निजी सहायक देवेंद्र पंडित के सरकंडा स्थित आवास और करीबी संवेदक श्यामाकांत यादव के गोड्डा स्थित आवास, होटल स्काइ ब्लू और पोड़ैयाहाट के डांडै गांव में छापा मारा था। आयकर विभाग की जांच में यह खुलासा हुआ है कि विधायक यादव ने अपने कुछ करीबियों के माध्यम से अचल संपत्ति में धन का निवेश किया है। साथ ही टैक्स चोरी के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाये।
बता दें कि पिछले साल चार नवंबर को विधायक प्रदीप यादव और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनुप सिंह के ठिकानों पर आयकर का छापा पड़ा था। प्रदीप यादव के घर से कई दस्तावेज बरामद किये गये थे। उनकी जांच के बाद आयकर विभाग ने केस को इडी को रेफर कर दिया था। उसी केस के आधार पर इडी मामले की जांच में जुटी हुई थी।
रांची में दो बिल्डरों के यहां छापा
इडी की टीम ने चेशायर होम रोड में बिल्डर शिवकुमार यादव और रातू रोड में हाइटेन कंस्ट्रक्शन के नीरज सिंह के यहां भी छापा मारा। यह छापामारी जमीन घोटाले के सिलसिले में की गयी। इसके अलावा धुर्वा में क्वार्टर नंबर ए/5 में भी छापा मारा गया। यह क्वार्टर देव (बिहार) के पूर्व विधायक डीके शर्मा के नाम से आवंटित है। यहां शिव वैष्णवी कंस्ट्रक्शन एंड सप्लाई का आॅफिस है।
दुमका नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के यहां छापा
इधर दुमका में भी पेयजल और स्वच्छता विभाग के दो बड़े संवेदक अजय कुमार झा मिक्की और विनोद कुमार लाल के घर पर इडी का छापा पड़ा। विनोद कुमार लाल नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष हैं, जबकि अजय कुमार झा की पत्नी श्वेता झा नगर परिषद की अध्यक्ष रही हैं, जिनका कार्यकाल कुछ दिन पूर्व ही पूरा हुआ है। गोड्डा के चार जगहों पर इडी ने छापेमारी की। इनमें विधायक प्रदीप यादव, उनके निजी सचिव देवेंद्र पंडित, करीबी श्याम सुंदर यादव और मनोज कुमार अकेला शामिल हैं।
छापेमारी के दौरान नोटों का बंडल फेंका गया
भतड़िहा मोहल्ले के एक घर में छापेमारी के लिए जैसे ही इडी की टीम पहुंची, वहां से पांच-पांच सौ रुपये के दो बंडल फेंके गये। इडी ने रकम को जब्त किया है, हालांकि इडी ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।