रांची। अवैध खनन से जुड़े मनी लान्ड्रिंग मामले में ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी के गवाह कमला कांत पाठक का बयान कोर्ट के समक्ष दर्ज करवाया गया। कमला कांत ने कोर्ट को बताया कि साहिबगंज जिले में अवैध खनन की गयी है और इससे संबंधित साक्ष्य भी मिले हैं। लेकिन जब सर्वे किया गया तो उस वक्त अवैध खनन की कोई गतिविधि नहीं हो रही थी। कमला कांत पाठक उस जांच कमिटी के सदस्य हैं, जो अवैध खनन का केस दर्ज होने के बाद गठित की गयी थी।
गवाही के दौरान ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार और पंकज मिश्रा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा मौजूद थे। मामले में गुरुवार को अब बचाव पक्ष के अधिवक्ता की ओर से कमला कांत पाठक से सवाल पूछे जायेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, प्रेम प्रकाश और दाहु यादव सहित अन्य लोग आरोपित हैं।