लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत हेसला गांव में डायन बिसाही के शक में वृद्ध पति-पत्नी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की रात की है।
मृतकों में सिबल गंझु (75) और उसकी पत्नी बुधनी देवी (70) हैं। बुधवार को मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने दोनों पति-पत्नी को बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मामले की जानकारी किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं देने की बात कही गई लेकिन पुलिस को बुधवार को इसकी भनक मिल गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।