-760 निकायों की मतगणना के लिए प्रदेश भर में 353 मतगणना केन्द्र : राज्य निर्वाचन आयुक्त
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना 13 यानि शनिवार को सुबह आठ बजे शुरु होगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मौके पर विजय जुलूस को प्रतिबन्धित कर दिया है। आयोग ने शुक्रवार को आदेश जारी किया कि किसी भी विजयी उम्मीदवार को विजय जुलूस निकालने की अनुमति कतई न दी जाए।
राज्य निर्वाचन आयुक्त, मनोज कुमार ने बताया कि कल 13 मई को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 की होने वाली मतगणना को पारदर्शिता एवं बेहतर ढंग से निष्पक्षता के साथ कराने हेतु यह निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने कहा है कि मतगणना सीसीटीवी की निगरानी में करायी जाए तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी करायी जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक राउण्ड का परिणाम ध्वनि विस्तारक यंत्र से उद्घोषित किया जाए। स्ट्रांग रूम में रिकार्डिंग सहित सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी भी विशिष्ट महानुभाव, सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति और आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति को मतगणना एजेण्ट न बनाया जाए।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अपने निर्देशों में यह भी कहा है कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर एक कंट्रोल रूम खोला जाय। मतगणना केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों को मतगणना की जानकारी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अवश्य उपलब्ध करायी जाय ताकि प्रत्याशी के समर्थक जानकारी प्राप्त करने हेतु न तो अनावश्यक रूप से परेशान हों और संबंधित प्रत्याशी की मतगणना पूर्ण हो जाने पर न ही अपना समय खराब करें।
मनोज कुमार ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मतगणना कराने हेतु कुल 760 नगरीय निकायों हेतु 353 मतगणना केन्द्र बनाये गए हैं। प्रदेश के समस्त जनपदों में मतगणना कार्य हेतु लगभग 35 हज़ार कर्मियों को तैनात किया गया है। आयुक्त, निर्वाचन आयोग ने मतगणना कार्य में पर्याप्त आवश्यक सुरक्षा के लिये समस्त जनपदों में आवश्यक पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ-साथ पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था हेतु जनरेटर की भी व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर आकस्मिक घटनाओं से बचाव हेतु फायर ब्रिगेड व एम्बुलेंस तैनात किये जाने के भी निर्देश दिये गये हैं।
गौरतलब है कि उप्र नगरीय निकाय के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत समेत कुल 760 सीटों के लिए मतदान हुआ है। इस चुनाव के लिए वोटिंग दो चरणों में 4 मई और 11 मई को संपन्न हुई है। अब शनिवार को वोटों की गिनती होगी। माना जा रहा है कि सुबह 8ः00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होने के करीब चार घंटे बाद परिणाम आने लगेंगे। सबसे पहले बैलेट वोट की गिनती होगी। फिर नगर निगम में ईवीएम के जरिए हुए मतदान के लिए मतगणना शुरू होगी।