-12वीं और 10वीं दोनों के रिजल्ट में लड़कों ने मारी बाजी
रामगढ़। सीबीएसई के 12वीं और 10वीं के रिजल्ट में इस बार लड़कों का दबदबा रहा। 12वीं के रिजल्ट में बरकाकाना डीएवी के छात्र सचिन कांत झा 98.2 प्रतिशत अंक लाकर स्थान पर रहे। उन्होंने मानविकी संकाय में यह अंक लाया है। विज्ञान संकाय में प्रियांशु प्रियदर्शी 97 प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय में आर्यन जायसवाल एवं दीक्षिता जैन ने 96 प्रतिशत अंक लाकर टाॅप किया है।
मानविकी संकाय के सचिनकांत झा को इतिहास और पीएचई में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। विज्ञान संकाय के प्रियांशु प्रियदर्शी को गणित में शत-प्रतिशत और वाणिज्य संकाय के आर्यन जायसवाल को एकाउंटेंसी में शत-प्रतिशत अंक मिले है। डीएवी बरकाकाना के 114 छात्र-छात्राओं ने 12 वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था और वे सभी सफल रहे है।
10वीं के रिजल्ट में भी इसी विद्यालय के सिद्धार्थ अग्रवाल 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने। मयंक ओझा ने 97.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जबकि नमन कुमार झा और अनीश कुमार ने 96 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों बेहतर परफॉर्मेंस
रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने भी इस परीक्षा में बेहतर परफॉर्मेंस बेहतर है। दसवीं के रोशन कुमार ने 95.2 प्रतिशत, अजय राज ने 92 प्रतिशत, आर्यन कुमार और देवांशु कुमार ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव शंकरलाल अग्रवाल, प्रधानाचार्य वरूण कुमार चौधरी ने छात्र को शुभकामनाएं दी है।
श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल का रहा बेहतर प्रदर्शन
श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। विज्ञान संकाय में सजल कुमार निराला ने 95 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में सोनाक्षी कुमारी ने 94 प्रतिशत, कला संकाय में आयुषी कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इस विद्यालय से कुल 172 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 70 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किया है।
दसवीं की परीक्षा में आदर्श पाठक ने 93.6 प्रतिशत, सोनल कुमारी और विवेक कुमार ने 93.2 प्रतिशत, तनीषा और अक्षय आडी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इस परीक्षा में 173 विद्यार्थि शामिल हुए थे। जिनमें 51 विद्यार्थियों ने डिस्टिंक्शन अंक प्राप्त किया है। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा, विद्यालय अध्यक्ष हरपाल सिंह आरोडा, उपाध्यक्ष परमीन्दर सिंह जस्सल, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा ने बच्चों को शुभकामनाएं दी है।
श्रीकृष्ण विद्या मंदिर का रहा बेहतर प्रदर्शन
श्रीकृष्णा विद्या मंदिर स्कूल का प्रदर्शन भी इस रिजल्ट में अच्छा रहा है। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में सूरज कुमार ने 93 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में शिवांगी सिंह ने 93 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टाॅपर रहे। विज्ञान संकाय में 81 और वाणिज्य संकाय में 41 बच्चों ने परीक्षा दी थी और वे सभी सफल रहे। दसवीं की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाकर आकांक्षा पाठक स्कूल टाॅपर बनी। दसवीं की परीक्षा में 107 बच्चों ने हिस्सा लिया था और वे सभी सफल रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सचिव बिमल किशोर जाजू, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है।
केंद्रीय विद्यालय का परफॉर्मेंस रहा अच्छा
केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने भी सीबीएसई की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। 12वीं की परीक्षा में विज्ञान संकाय में खुशी कुमारी ने 81.2 प्रतिशत, मानविकी संकाय में दीक्षा गुप्ता ने 89 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टाॅपर बनी है। दसवीं की परीक्षा में अंकित कुमार ने 94 प्रतिशत, अनुषा पांडे ने 91 प्रतिशत और आदर्श कुमार ने 89.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।