कोडरमा। झारखंड के कोडरम जिले के मरकच्चो में आज (शुक्रवार) सुबह एक हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर कुचल दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक यह वारदात थाना क्षेत्र के पपलो पंचायत अंतर्गत ग्राम अम्बाडीह धोबाडवा नदी के पास हुई है। बिरनी थाना क्षेत्र के पडरिया पंचायत के ग्राम वृंदा का लखन दास (55) शादी समारोह में ढोल बजाकर सुबह अपने गांव जा रहा था। नदी के पास हाथी ने उसे पटककर मार दिया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version