मेदिनीनगर। राज्य के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे सहित दस के खिलाफ गुरुवार को नावाबाजार थाना में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने गाली-गलौच एवं मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी बुधवार की शाम दर्ज की गई।

विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि उक्त एजेंसी के प्रोजेक्ट प्रभारी एवं अभियंता पार्थ घोष के दिए आवेदन के बाद हुई प्रारंभिक जांच के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त एजेंसी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 के तहत भोगु से शंखा तक फोरलेन निर्माण में लगी है।

इस मामले में चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे पर आईपीसी की धारा 147, 149, 341, 342, 353, 323, 447, 504, 506 लगाई गई है। आरोप है कि ददई दुबे अपने निजी सहायक और 8-10 अज्ञात लोगों के साथ कार्यालय में घुस गए थे और उन्होंने कंपनी के इंजीनियर दीपांजन दत्ता और अन्य कर्मियों के साथ गाली-गलौच और मारपीट की है। नवाबाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version