गुवाहाटी। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने किसानों के लिए उम्मीद की किरण लाने के लिए आज बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में सरसों के खरीद के मूल्य की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार के बजट में, हमने धान की खरीद के बारे में उल्लेख किया था। हमने धान खरीद की तरह सरसों की खरीद के बारे में भी बात की थी। बाजार में प्रति क्विंटल सरसों 4,500 रुपये में बिकती है। हम इसे 5,450 रुपये में खरीदेंगे। मुख्यमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हम सरसों खरीद केंद्र को अलग नहीं रखेंगे। कुल 92 धान खरीद केंद्रों पर किसान अपने सरसों को बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुल 101 दुकानों पर सरसों बेची जा सकती है। किसानों को तीन दिन के भीतर सरसों की बिक्री का पैसा उनके खाते में मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन सरसों खरीदने का है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसानों को फसल का समर्थन मूल्य देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह कम समय में डेयरी किसानों को सब्सिडी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री ने उल्लेख किया कि प्रति लीटर 5 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। “हम किसानों का शोषण नहीं होने दे सकते।” उद्यमियों को किसानों को उचित मूल्य देना ही पड़ेगा। किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार बाजार में हस्तक्षेप कर रही है। उन्होंने कहा कि साल में एक बार एक साथ दूध सब्सिडी मिलेगी।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा ने सरसों की अधिक खेती करने के लिए किसानों की प्रशंसा करते हुए कहा- “अगर हम हेलीकॉप्टर से जाते हैं, तो हम खेतों को लखीमपुर, धेमाजी की ओर पीले रंग में बदलते हुए देखते हैं।” उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दूसरी ओर इस बार 58 हजार किसानों ने धान बेचा है, सरकार ने इस बार 5 लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान खरीदा है। इस मामले में, उन्होंने कहा कि कार्बी आंगलोंग और धेमाजी में धान की खेती अधिक होती है।

वहीं उच्च माध्यमिक परीक्षा के परिणाम घोषित होने की जानकारी पत्रकार को देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “हायर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम आने में देरी का कारण परिषद का तैयार नहीं होना है। अगर वह तैयार होगा तो समय से परिणाम घोषित किया जाएगा। मैं परिषद को किसी भी प्रकार से कोई दबाव नहीं देना चाहता। अन्यथा, परिषद गलत परिणाम दे सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version