खूंटी। टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप से राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आठ दिनों तक पूछताछ की। पूछताछ में संगठन के कारनामे लगातार उजागर हो रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को जिले के रनिया थाना के गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल परिसर में ही जमीन के अंदर गाड़ कर छिपाए गए एक जिप्सी वाहन को बरामद किया गया। अभियान के दौरान बम निरोधक दस्ते के साथ झारखंड जगुआर और एसटीएफ की टीम मौजूद रही।

पुलिस के अनुसार गरई गांव के इस स्कूल का निर्माण दिनेश गोप ने ही कराया था। बताया गया कि पहले दिनेश गोप उसी जिप्सी वाहन से क्षेत्र में घूमा करता था। दिनेश गोप की तलाश में जुटी पुलिस टीम को जब उसके उक्त वाहन का पता चल गया तो वाहन को छिपाने की नीयत से लगभग आठ वर्ष पूर्व उसे स्कूल परिसर में जमीन के नीचे दफन कर दिया गया था। दिनेश गोप की गिरफ्तारी से पूर्व तक रनिया का यह इलाका दिनेश गोप का गढ़ हुआ करता था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version