नई दिल्ली। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने करोड़ों रुपये के पशु तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता अणुब्रत मंडल के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। मामले की अगली सुनवाई 8 मई को होगी।

ईडी की टीम 7 मार्च की रात को मंडल को कोलकाता से लेकर दिल्ली आई थी और 8 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था । 19 दिसंबर, 2022 को अणुब्रत मंडल को पश्चिम बंगाल से पूछताछ के लिए दिल्ली लाने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया था। मंडल को इस मामले में सीबीआई ने 11 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने मंडल को 17 नवंबर, 2022 को आसनसोल जेल से गिरफ्तार किया था। ईडी ने मंडल से आसनसोल जेल में पूछताछ की थी। इस मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट में अणुब्रत मंडल को घोटाले का सूत्रधार बताया है। सीबीआई ने कहा है कि इस घोटाले में अणुब्रत मंडल को काफी लाभ हुआ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version