रांची। देश भर में विपक्षी पार्टियों को भाजपा के विरुद्ध एकजुट करने की मुहिम बिहार के सीएम नीतीश कुमार चला रहे हैं। इस मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए कई राज्यों के सीएम से उन्होंने मुलाकात की है। 12 जून को उन्होंने पटना में विपक्षी एकजुटता को मजबूती देने के लिए बैठक रखी है। इस बैठक में देश भर के राज्यों के विपक्षी दलों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं। नीतीश कुमार की ओर से आयोजित इस बैठक में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे। वे झामुमो की ओर से शामिल हो रहे हैं। इस संबंध में आजाद सिपाही संवाददाता ने झामुमो के केंद्रीय महासचिव से बातचीत की। उन्होंने कहा कि झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक में शिरकत करेंगे।
रणनीति पर कर चुके हैं चर्चा
देश भर में विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार महीनों से विभिन्न राज्यों में जाकर समर्थन मांग रहे हैं। इस क्रम में वे झारखंड जाकर सीएम हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात में उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को अपनी मुहिम से अवगत कराया था। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने उनके साथ पूरी विपक्षी एकता की रणनीतियों पर चर्चा की थी। सूत्रों की मानें तो इस विपक्षी एक जुटता का सीएम हेमंत सोरेन समर्थन कर रहे हैं।
20 विपक्षी दल रहे शामिल
12 जून को पटना में नीतीश कुमार की ओर से आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में देश भर से 20 विपक्षी दलों के शामिल होने की बात कही जा रही है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस बैठक में शामिल होंगी झारखंड के सीएम विपक्षी पार्टी के रूप में जेएमएम की तरफ से बैठक में शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक का कुछ सकारात्मक स्वरूप देखने को मिलेगा।
नीतीश कुमार को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया था गार्जियन
10 मई को रांची में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान जहां नीतीश कुमार ने कहा था कि झारखंड और बिहार का पुराना रिश्ता है। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नीतीश कुमार को गार्जियन बताया था। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा था कि हम नई पीढ़ी के राजनीतिक सिपाही हैं। हमें इसे बहुत कुछ सीखना है। बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने नीतीश कुमार से कहा था कि विपक्षी राजनीतिक विचार को एकजुट करने के लिए हम लोग एक बार फिर बैठेंगे। ऐसे में कहा जा रहा है कि 12 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने पिछली मुलाकात में ही हिंट दे दिए थे।