चतरा। चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन के फुलवरिया स्थित 106 नंबर ब्रीज पर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी ) ने रेलवे निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक्सीवेटर (पोकलेन ) मशीन को फूंक दिया।
चतरा में टीएसपीसी ने रेलवे निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के पोकलेन को फूंका
Previous Articleउर्वशी रौतेला ने मुंबई के जुहू में खरीदा आलीशान बंगला
Next Article झारखंड कैबिनेट की बैठक आज