अंकारा। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है आईएसआईएस प्रमुख अबू हुसैन अल-कुरैशी सीरिया में मारा गया। उन्होंने कहा इस व्यक्ति को कल एमआईटी के एक ऑपरेशन में मार गिराया गया। उन्होंने दुनिया को यह जानकारी देते हुए कहा तुर्किये बिना किसी भेदभाव के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा। सनद रहे तुर्किये ने 2013 में आईएसआईएस को आतंकवादी संगठन घोषित किया था। तब से तुर्किये पर कई बार आतंकवादी हमला हो चुका है। इसमें 300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। एर्दोगन ने कहा है वह अपने नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Related Posts
Add A Comment