पटना। जदयू के पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने गुरुवार को पटना के जिलाधिकारी से मिलकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही एक ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया है। शिष्टमंडल में पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता अनुप्रिया पटेल, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार सिंह, शत्रुघ्न पासवान, बंटी कुमार चन्द्रवंशी, मुन्ना चौधरी शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने बिहार सरकार के अधीन भवन की दीवार पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल एवं ‘एक बार फिर भाजपा सरकार’ लिखवाया था। इस प्रकार की गतिविधि प्रचार-प्रसार की श्रेणी में आती है, जो बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानों का उल्लंघन है।