रामगढ़। रामगढ़ शहर में डकैतों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। यहां एक बार फिर सोमवार की दोपहर डकैतों ने दिनदहाड़े कोहिनूर ज्वेलर्स को लूट लिया।

बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधी हथियार के साथ दुकान में घुसे और चंद मिनटों में ही लाखों रुपए के जेवर और कैश लूटकर चलते बने। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। कोहिनूर ज्वेलर्स दुकान शहर के सबसे बड़े होटल शिवम इन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थापित है। इस स्थान पर सबसे अधिक ग्राहकों की भीड़ रहती है। क्योंकि होटल, बाइक शोरूम और कई अन्य बड़ी दुकानें है। इतनी सघन आबादी वाले इलाके में हथियारबंद अपराधियों का यह तांडव लोगों को सकते में डाल दिया है। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version