-प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी लोग लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन में मिशन की तरह लग जाए
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को कांग्रेस भवन, रांची में लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग एवं अग्रणी मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विभाग के प्रदेश चेयरमैन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, महासचिव सह कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो, प्रवक्ता डॉ एम तौसीफ मौजूद थे। राजेश ठाकुर ने कहा कि लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन बहुत ही अच्छी पहल है। इससे एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के बीच से युवा एवं वैसे लोग जो समाज में सेवा कर रहे हैं उनको कांग्रेस पार्टी की विचार-धारा से जुड़ने का बेहतर अवसर है। पार्टी में जुड़ने के बाद लीडरशीप निखर कर आयेंगी जो अपने समाज से लेकर लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में एवं पार्टी के अंदर नेतृत्व कर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में निर्देश दिया कि सभी लोग लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन में मिशन की तरह लग जाए ताकि जो पार्टी एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के बीच से युवाओं को निकालकर लीडर बनाने का उद्देश्य पूरा हो सके। युवाओं के बीच जाकर अपनी विचारधारा से प्रभावित कर उनके बीच से ही लीडर निकालना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के चेयरमैन होंगे, सभी विधानसभा में एलडीएम विधानसभा कोआॅर्डिनेटर होंगे जो संयोजक के भूमिका में रहेंगे। लोकसभा क्षेत्र में जो एलडीएम होंगे वो भी सदस्य के रोल में रहेंगे। जिला के एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सदस्य के रोल में रहेंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव सह एलडीएम कोआॅर्डिनेटर खूंटी परविन्द्र सिंह, ओबीसी प्रदेश चेयरमैन अभिलाष साहू, एससी प्रदेश चेयरमैन केदार पासवान, सेवादल प्रदेश मुख्य संगठक नेली नाथन, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष जोसाई मार्डी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत सिंह, फिरोज खान, अमिर हासमी, वशिष्ट लाल पासवान, परवेज आलम, एसएस रिजवी उपस्थित थे।