-तीन जमीन कारोबारियों को भी इडी ने किया है तलब
-छवि रंजन को सामने बैठा कर होगी सवालों की बौछार
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। चर्चित कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को सोमवार को इडी के सामने हाजिर होना है। इडी उनसे जमीन हेराफेरी मामले में पूछताछ करेगी। जानकारी के अनुसार उन्हें निलंबित आइएएस छवि रंजन के सामने बैठाया जायेगा और तब पूछताछ होगी। इडी ने जांच के दौरान पता लगाया है कि रांची के डीसी रहते हुए छवि रंजन को सपरिवार गोवा घूमने का खर्च विष्णु अग्रवाल ने ही उठाया था। यह पूरा ट्रिप एक ट्रैवेल एजेंट के माध्यम से पूरा हुआ था। इसका नगद भुगतान विष्णु अग्रवाल के एक कर्मचारी ने दिल्ली में उक्त ट्रैवेल एजेंट को किया था। विष्णु अग्रवाल के अलावा छवि रंजन के सामने जमीन कारोबारी लखन सिंह, राजेश राय और भरत प्रसाद भी होंगे। इन सभी आरोपियों के ठिकानों पर इडी ने पिछले दिनों छापेमारी भी की थी।
जमीन कारोबारी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल को सोमवार को इडी के सामने होना होगा हाज़िर
Previous Articleबाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछे सवाल: इन सवालों से कब तक भागियेगा?
Next Article IPL 2023: गुजरात ने लखनऊ को 56 रन से हराया