गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स पर 56 रन से बड़ी जीत हासिल कर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। उसके 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। उसे पांच जीत मिली है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है। लखनऊ के 11 अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है।

लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी। आईपीएल में पहली बार दो भाई एक-दूसरे के खिलाफ कप्तानी करते नजर आए। हार्दिक ने क्रुणाल को हराकर पहली बाजी अपने नाम कर ली है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version